राजस्थान के दौरे पर आए कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह रणथंभौर नेशनल पार्क का दौरा किया। इस दौरान राहुल गांधी ने रणथंभौर के जोन नंबर दो में बाघिन एरोहेड और उसके शावकों को देखा। बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख राहुल गांधी रोमांचित हो गए। राहुल गांधी बुधवार शाम अहमदाबाद से जयपुर पहुंचे।
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी का स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो गए। रात करीब 10 बजे राहुल गांधी रणथंभौर सर्किल होते हुए होटल शेर बाग पहुंचे।
इसके बाद राहुल गांधी ने आज सुबह रणथंभौर नेशनल पार्क का दौरा किया। जहां राहुल गांधी बाघिन एरोहेड और उसके शावकों की अठखेलियां देख रोमांचित हो गए। वे काफी देर तक बाघिन और शावकों को देखते रहे। वहीं जोन 3 में गूलर के पास रिद्धि का शावक देखा गया। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी आज शाम रणथंभौर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
You may also like
हाईनान एफटीए वैश्विक चुनौतियों के मुकाबले में चीन का प्रस्ताव
बिहार के बांका में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, पत्नी सहित तीन गिरफ्तार
संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम नहीं कर रही केंद्र सरकार : सचिन पायलट
पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, यह प्रमुख गेंदबाज पूरे आईपीएल से बाहर, कोच ने दी चोट की जानकारी
मोदी से मिलने के लिए 14 साल तक नंगे पांव रहने वाले रामपाल से मिले पीएम, अपने हाथों से पहनाया जूता..