Top News
Next Story
Newszop

Jaipur गौ सेवा व शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए किया सम्मान समारोह का आयोजन

Send Push
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  गोविंदगढ़ कस्बे के पुराना बस स्टैंड स्थित सीताराम जी मंदिर परिसर में कुमावत समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में गौ सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलामंत्री पद पर निर्वाचित होने पर चौथमल कुमावत को सम्मानित किया गया, वहीं गौ सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाले शेरसिंह कुमावत और राजकुमार कुमावत को भी सम्मानित किया गया।

समारोह की शुरुआत में गौ रक्षक दल के अध्यक्ष शेरसिंह कुमावत और जीवन बीमा निगम के जयपुर जिला मंडल कलस्टर अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए राजकुमार कुमावत को माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। शेरसिंह कुमावत को गौवंश की सेवा, गौ तस्करी पर रोक लगाने और घायल गौवंश का उपचार कराने जैसे कार्यों के लिए "इंडियन प्राईड आइकॉन अवॉर्ड 2024" से सम्मानित किया गया।इस दौरान शेरसिंह कुमावत ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए गौवंश को अपमानित करने वाले "आवारा" शब्द पर बैन लगाने की मांग की और महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर गौमाता को राज्य माता का दर्जा देने की अपील की।

समारोह में अन्य प्रमुख व्यक्तियों में अर्जुनलाल मूर्तिकार, गजानंद धमोनिया, बाबूलाल धीजपुरिया, मोहनलाल सिरस्वा, सत्यनारायण धमोनिया, रामावतार राजोरिया, सीताराम राजोरिया, जगदीश धीजपुरिया, नेमीचंद धमोनिया, बजरंग लाल मामोड़िया (प्रधानाध्यापक), सीताराम मामोड़िया, सुभाष धीजपुरिया (व्यापार मंडल अध्यक्ष), मुकेश वकील, नंदकिशोर वकील, बसंत धीजपुरिया, प्रवीण भूरोदिया, नारायण राजोरिया (बड़ी कोठी) समेत सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे।यह समारोह समाज के प्रति सम्मान और आभार का प्रतीक बनकर गौ सेवा, शिक्षा और समाज कल्याण के क्षेत्र में उनके योगदान को मान्यता देने का महत्वपूर्ण अवसर बना।

Loving Newspoint? Download the app now