समारोह की शुरुआत में गौ रक्षक दल के अध्यक्ष शेरसिंह कुमावत और जीवन बीमा निगम के जयपुर जिला मंडल कलस्टर अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए राजकुमार कुमावत को माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। शेरसिंह कुमावत को गौवंश की सेवा, गौ तस्करी पर रोक लगाने और घायल गौवंश का उपचार कराने जैसे कार्यों के लिए "इंडियन प्राईड आइकॉन अवॉर्ड 2024" से सम्मानित किया गया।इस दौरान शेरसिंह कुमावत ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए गौवंश को अपमानित करने वाले "आवारा" शब्द पर बैन लगाने की मांग की और महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर गौमाता को राज्य माता का दर्जा देने की अपील की।
समारोह में अन्य प्रमुख व्यक्तियों में अर्जुनलाल मूर्तिकार, गजानंद धमोनिया, बाबूलाल धीजपुरिया, मोहनलाल सिरस्वा, सत्यनारायण धमोनिया, रामावतार राजोरिया, सीताराम राजोरिया, जगदीश धीजपुरिया, नेमीचंद धमोनिया, बजरंग लाल मामोड़िया (प्रधानाध्यापक), सीताराम मामोड़िया, सुभाष धीजपुरिया (व्यापार मंडल अध्यक्ष), मुकेश वकील, नंदकिशोर वकील, बसंत धीजपुरिया, प्रवीण भूरोदिया, नारायण राजोरिया (बड़ी कोठी) समेत सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे।यह समारोह समाज के प्रति सम्मान और आभार का प्रतीक बनकर गौ सेवा, शिक्षा और समाज कल्याण के क्षेत्र में उनके योगदान को मान्यता देने का महत्वपूर्ण अवसर बना।
You may also like
वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन मौसम ने डाला खलल, पुअर विजिबिलिटी के कारण आज का टास्क करना पड़ा रद्द
ट्यूशन टीचर ने दो दोस्तों संग मिलकर छात्रा से किया दुष्कर्म
घर के बरामदे में सो रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
देहरादून में 12 दिसंबर से शुरू होगा 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस व अरोग्य एक्सपो
केंद्र सरकार की वित्तीय सहायता याेजना दिखा रही नई जीवन की राह, अपराध की दुनिया से ताैबा करेंगे कैदी