सेवर स्थित सब्जी मंडी में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई, जिससे कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग चाय-नाश्ते की दुकानों से शुरू हुई और देखते ही देखते आसपास की छप्परों तक फैल गई। आग लगने के दौरान तीन गैस सिलेंडर फट गए, जिससे आग और भीषण हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। भरतपुर, नदबई और सिविल डिफेंस की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि तीन दमकल गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। गर्मी के कारण आग तेजी से फैलती रही, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। राहत एवं बचाव कार्य जारी है और प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।
शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या चूल्हा लगना बताया जा रहा है। प्रशासन ने व्यापारियों से सतर्क रहने और सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है। भरतपुर के दमकलकर्मी नीरज कुंतल ने बताया कि सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
You may also like
हर 15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर करें साफ मगर कैसे 99% लोग नहीं जानते। जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका ﹘
फिटजी के ऑनलाइन क्लासेज शुरू, क्लासरूम प्रोग्राम अगले माह से, स्टूडेंट्स को ई-मेल भेजकर किया दावा
हर पुरुष को पसंद आती है ये नाम वाली महिलाएं ﹘
OnePlus Nord 5 Launching Soon: Price, Full Specs, and Features Revealed
शौहर ने पत्नी के वीडियो पोर्न साइट को बेच कमाए पैसे.. फिर भी नहीं रुका कर बैठा घिनापा ﹘