जेल के अंदर मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामले में, राजधानी जयपुर के घाट गेट स्थित सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जेल प्रशासन द्वारा चलाए गए औचक तलाशी अभियान के दौरान कैदियों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
10 दिन में तीसरी बार मिले मोबाइल
बता दें कि पिछले 10 दिन में यह तीसरी बार है जब जेल के अंदर मोबाइल फोन मिले हैं, जिससे जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। गौरतलब है कि जेल के वार्ड नंबर 6, 9 और 11 में तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान वार्ड नंबर 11 से ये सारा सामान बरामद हुआ। बरामद सामान में दो एंड्रॉइड और दो कीपैड मोबाइल फोन के साथ-साथ डेटा केबल और जर्दा के पैकेट भी शामिल हैं।
जेल प्रशासन ने मामला दर्ज कराया
जेल प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लाल कोठी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस अब इस मामले की गहन जाँच कर रही है कि ये मोबाइल फ़ोन जेल के अंदर कैसे पहुँचे और इनका इस्तेमाल कौन कर रहा था।
1 सितंबर को भी मिला था एक मोबाइल
अभी छह दिन पहले ही जयपुर सेंट्रल जेल में तलाशी अभियान के दौरान वार्ड नंबर 4 की बैरक नंबर 1 में एक मोबाइल मिला था। यह विचाराधीन कैदी जय सिंह के पास मिला था। कैदी ने यह फ़ोन अपने बिस्तर में रखा था।
You may also like
तलाक के बदले पत्नी` ने पति से रखी ये ख़ास मांग सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा
इसके उपयोग से मुंह से संबंधित बीमारी खत्म हो जाती है, जानिए अभी आप इनके बारे में
ज्यादा पानी पीना हो सकता है आपकी सेहत के लिए खराब, एक्सपर्ट से जानें ओवर हाइड्रेशन से बचने के लिए क्या करें
Weekly Numerology Prediction 15 to 21 September 2025 : मूलांक 1 को व्यापार में होगा दोगुना लाभ, मूलांक 5 के लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस, जानें कैसा रहेगा आपका सप्ताह
लंदन में 'यूनाइट द किंगडम' मार्च, मस्क ने भी किया संबोधित, झड़प में 26 पुलिसकर्मी घायल