Top News
Next Story
Newszop

Ajmer अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम, फोर्स रहेगी तैनात

Send Push
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। मेले में क्राउड कन्ट्रोल के साथ जेबतराश, अपराधी तत्वों पर निगरानी रखने के लिए 2 हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारी व जवान सुरक्षा इंतजाम में तैनात किए जाएंगे। धार्मिक मेला क्षेत्र में भीड़ वाले इलाके में मचान से पुलिस के जवान दूर तक दूरबीन से निराह रखेंगे। वहीं सरोवर किनारे गोताखोर मुस्तैद रहैंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अजमेर ग्रामीण) दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि बीते कुछ साल से पुष्कर मेले पर पहले कोविड-19 और फिर पशुओं में लम्पी के प्रकोप का असर रहा। लेकिन बीते 4 साल बाद अब इस तरह की कोई समस्या नहीं है। ऐसे में पुष्कर पशु मेला व धार्मिक मेले में मेलार्थियों की तादाद बढ़ने की उम्मीद हैु। मेले की सुरक्षा के लिए दो हजार पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए जाएंगे। इसमें जिला और अजमेर रेंज के अलावा पुलिस मुख्यालय से भी जाप्ता मुहैया करवाया जाएगा।

तैनात होंगे गोताखोर

एएसपी शर्मा ने बताया कि मेला क्षेत्र के अलावा पुष्कर सरोवर और घाट के किनारों पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मियों के अलावा एसडीआरएफ व पुलिस के गोताखोर तैनात किए जाएंगे। धार्मिक यात्रा की सुरक्षा के भी माकूल इंतजाम किए गए हैं।शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए नगर पालिका को मेला क्षेत्र में चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। मेला कन्ट्रोल रूम से भी नजर रखी जा सके।

जेबतराश-जहरखुरान से रहें सावधान : एसपी शर्मा ने बताया कि धार्मिक मेला क्षेत्र में जहां भीड़ में जेबतराश गिरोह सक्रिय है। वहीं पशु मेला क्षेत्र में जहरखुरान गिरोह सक्रिय रहता है। जो पशुपालकों को झांसे में लेकर खाद्य सामग्री में नशीला व विषाक्त खिलाकर जहरखुरानी की वारदात अंजाम दे जाता है। खासतौर पर पशुपालक सावधानी बरतें। किसी अंजान व्यक्ति पर विश्वास में आकर कोई खाद्य सामग्री ना लें।

लगाए जाएंगे यातायातकर्मी : एएसपी शर्मा ने बताया कि धार्मिक मेले व पंचतीर्थ स्नान के दौरान पुष्कर में श्रद्धालुओं की आवक बढ़ने पर पुष्कर अजमेर के बीच एकतरफा यातायात की व्यवस्था की जाएगी। यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिस कर्मी भी तैनात किए जाएंगे।

Loving Newspoint? Download the app now