सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम हुए। जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्काउट गाइड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी हुई। इस दौरान कलेक्टर मुकुल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी शीशराम कुलहरी, जिला कोषाध्यक्ष स्काउट गाइड मामराज शर्मा ने भारत स्काउट गाइड डायमंड जुबली वर्ष फ्लैग स्टिकर का विमोचन किया। कलेक्टर ने स्काउट गाइड सदस्यों को गांव-गांव तक सेवा की अलख जगाने के लिए प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा संस्था प्रधान स्काउट एंड गाइड के स्टिकर की बिक्री करने में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर स्काउट गाइड सदस्यों ने आमजन के साथ ही पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, एडीएम रतन कुमार स्वामी, अतिरिक्त कलेक्टर शहर भावना शर्मा के भी स्टिकर लगाए। स्टीकर अभियान 14 नवंबर तक जारी रहेगा। स्काउट गाइड स्थापना दिवस के कार्यक्रम तीन दिन तक जारी रहेंगे। सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटासीओ गाइड प्रियंका कुमारी, सचिव महेंद्र कुमार पारीक सहित विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के स्काउट गाइड थे।
You may also like
टैक्सी कोटे की रानी Tour S की बिक्री रहेगी जारी, तीसरी जनरेशन Dzire पर आधारित
लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जन्मदिन की दी बधाई
6.88 इंच डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Huawei Mate 70 Pro, लॉन्च से पहले लीक हुए दमदार फीचर्स
इस नवबंर आप भी जरूर करें उस जगह की सैर जो है राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक है खूबसूरती ऐसी कि देखने वाले भी तारीफ करते नहीं थकते
ओह नो! Tripti Dimri को लेकर ये क्या बोल गई Urfi Javed, कहीं एक्ट्रेस को महंगा ना पड़ जाए 'भाभी 2' के साथ पंगा