नागौर में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर के छात्रों से भरी वॉल्वो बस पलट गई। हादसे में 3 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में 24 से ज्यादा छात्र घायल हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। हादसा मंगलवार सुबह 5.30 बजे लालदास जी महाराज धाम के पास हुआ। जिले में दूसरा हादसा सोमवार रात करीब 1.30 बजे हुआ। बीकानेर रोड पर बारानी के पास हादसे में तेज रफ्तार कार पलट गई। इसमें 4 युवकों की मौत हो गई।
चंडीगढ़ से लौट रहे थे छात्र
सुरपालिया थानाधिकारी सियाराम ने बताया कि 11 मार्च की सुबह बर्डी फाटा के पास वॉल्वो बस ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद बस पलट गई। बस चंडीगढ़ से जोधपुर जा रही थी। मृतकों की पहचान जोधपुर निवासी हर्षित, आरुषि और आरव के रूप में हुई है। ये सभी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। हादसे में घायल 24 से ज्यादा छात्र भर्ती हैं। घायल छात्र ने बताया कि हादसे के समय सभी छात्र सो रहे थे।
बीकानेर रोड पर तेज रफ्तार कार पलटी
इस बीच, बारानी के पास कार हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। कार पलटने से बारानी निवासी सुशील जाट (30), मेहराम जाट (25), महेंद्र जाट (32) और रेवंतराम जाट (32) की मौत हो गई। इस हादसे में बारानी निवासी महेंद्र (25) पुत्र नेनाराम और दिनेश (25) पुत्र मांगीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार कार हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है। घायलों से भी पूछताछ की जाएगी।
You may also like
सुबह बासी मुंह पानी पीने के अद्भुत लाभ
हरियाणा में पति की हत्या: पत्नी और उसके प्रेमी का चौंकाने वाला खुलासा
रजत कपूर की नई फिल्म 'खौफ': ओटीटी पर क्यों बदल गई उनकी सोच?
अनुराग कश्यप ने 'फुले' फिल्म पर उठे विवादों पर जताई चिंता, क्या है असली मामला?
दिल्ली कैपिटल्स की जीत पर राहुल द्रविड़ का गुस्सा, सुपर ओवर में हुआ बड़ा हादसा