Next Story
Newszop

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए : रामदास आठवले

Send Push

मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को केंद्र सरकार से मांग की कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, "पहलगाम में जो हमला हुआ, वह ठीक नहीं है। पाकिस्तान बार-बार आतंकवादियों को ट्रेनिंग देकर भारत के ऊपर हमला करवाने और देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का काम करता आया है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटक जाने लगे थे, जिसके कारण वहां के मुसलमानों को बहुत ज्यादा रोजगार मिलने लगा था। इसलिए, पाकिस्तान ने विचार किया कि ऐसा हमला करें, जिससे पर्यटक आना बंद हो जाए, लेकिन लोग डरें नहीं।"

उन्होंने कहा, "भारत सरकार ने हमले को गंभीरता से लिया और मेरी पार्टी की मांग है कि पाकिस्तान के साथ एक बार आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए। एक बार पाकिस्तान के साथ युद्ध होना चाहिए। पाकिस्तान के साथ हम अच्छे संबंध रखना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान हमेशा कुछ न कुछ भारत के खिलाफ हरकत करता रहता है। भारत बहुत ही जल्द पाकिस्तान को सबक सिखाएगा।"

राहुल गांधी के 1980 के दशक की कांग्रेस पार्टी की गलतियों को लेकर माफी मांगने पर रामदास आठवले ने कहा, "राहुल गांधी कांग्रेस के नेता हैं और वह कांग्रेस की गलती मान रहे हैं, यह अच्छी बात है। 40 साल बाद कांग्रेस ने अपनी गलती मानी है और ऐसे ही एक-एक गलती मानेगी।"

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने हिंदू-मुस्लिम के बीच दरार पैदा करने और मुसलमानों को समर्थन देने के नाम पर समाज में फूट डालने का काम किया। कांग्रेस पार्टी ने 'डिवाइड एंड रूल' की नीति अपनाई है। इस नीति के कारण ही वह इतने साल तक सत्ता में रही। वहीं, पीएम मोदी सबका साथ-सबका विकास चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी ने जो गलती की, उसी के कारण पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 2029 में भी एनडीए की सरकार बनेगी।"

--आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now