लखनऊ, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस शानदार जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा और ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की जोरदार पारियों ने अहम भूमिका निभाई। प्रभसिमरन सिंह ने विस्फोटक अंदाज में 34 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पंजाब ने 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम शुरू से ही दबाव में रही। पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को शुरुआती झटके दिए। अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में मिचेल मार्श को शून्य पर आउट किया। इसके बाद एडन मारक्रम और निकोलस पूरन ने दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने मारक्रम को आउट कर लखनऊ के स्कोर को 35 रन पर तीन विकेट तक पहुंचा दिया।
इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों ने लखनऊ पर दबाव बनाए रखा। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को ग्लेन मैक्सवेल ने लेग साइड में युजवेंद्र चहल के हाथों कैच करा दिया। पंत केवल दो रन ही बना सके। निकोलस पूरन ने आयुष बदौनी के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम की पारी को संजीवनी देने की कोशिश की। हालांकि, चहल ने पूरन को आउट कर पंजाब को फिर से मैच में वापसी दिलाई। पूरन ने 30 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे।
पंजाब को 172 रन का लक्ष्य मिला और यह लक्ष्य उसने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर हासिल कर लिया। पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 30 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे। अय्यर की पारी ने पंजाब को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। इस दौरान नेहल वढेरा ने नाबाद 43 रन बनाए और प्रभसिमरन सिंह ने 69 रन की विस्फोटक पारी खेली।
पंजाब ने 22 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। आईपीएल 2025 में पंजाब की यह दूसरी जीत है और वह अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। लखनऊ की ओर से दिग्वेश ने दोनों विकेट झटके, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके।
पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट लिए। अर्शदीप के अलावा फर्ग्युसन, चहल, मैक्सवेल और मार्को यानसन ने भी एक-एक विकेट लिया।
--आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे
You may also like
पापा की परी फंस गई पापा के घोटालों के जाल में! हुआ घोटाला, कहा- खाते में आया 1 रुपया और फिर ﹘
गेंद मारकर बैट छितरा दिया... ईशांत शर्मा की स्पीड को नहीं झेल पाए लियाम लिविंगस्टोन, देखें वीडियो
Vivo V30 Pro 5G Gets Massive Discount: Top Features, Offers, and Full Specifications
मईयां सम्मान योजना की 9वीं किस्त: महिलाओं के लिए खुशखबरी, जानें कब और कैसे मिलेंगे ₹10,000
आगरा में महिला की रहस्यमय मौत, दो महीने बाद मिला कंकाल