Next Story
Newszop

बिहार : विपक्षी महागठबंधन की बैठक पर शांभवी चौधरी का तंज, 'सीएम चेहरा तय नहीं कर पा रहे'

Send Push

पटना, 6 मई (आईएएनएस)। बिहार में विपक्षी महागठबंधन की बैठक पर लोक जनशक्ति पार्टी (आर) की सांसद शांभवी चौधरी ने सोमवार को तंज कसा। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पा रहा है।

विपक्षी महागठबंधन की बैठक पर लोजपा (आर) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, "चुनाव का साल है तो लोग बैठक कर रहे हैं। विपक्ष के लोग बार-बार कहते हैं कि मोदी बिहार आ रहे हैं क्योंकि चुनाव है। विपक्ष भी उसी के लिए बैठक कर रहे हैं। लेकिन बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। आगामी बिहार चुनाव में विपक्षी गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, अभी यह तय नहीं हो पा रहा है।"

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक्टिव होने पर शांभवी चौधरी ने कहा, "लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का हक है, लेकिन सरकार एनडीए की ही बनेगी। जितनी मजबूती से हम लोग लोकसभा चुनाव लड़े थे, उससे ज्यादा मजबूती से विधानसभा चुनाव लडेंगे। ऐसे में ओवैसी का दौरा बेकार जाएगा।"

दुश्मन को उसी के भाषा में जवाब देने वाले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हालिया बयान का शांभवी ने समर्थन किया। उन्होंने कहा, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान बिल्कुल सही है। हमारा अखंड भारत और विकसित भारत का जो संकल्प है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही पूरा किया जाएगा।"

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के परिप्रेक्ष्य में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को देश के दुश्मनों को चेतावनी देते हुए कहा कि देश की तरफ आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

रक्षा मंत्री ने कहा, "मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा।" रक्षा मंत्री के मुताबिक, देश के लोग जो चाहते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब देंगे।

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री के रूप में उनका यह दायित्व है कि अपनी सेना के साथ मिलकर देश की सीमाओं की रक्षा करें। साथ ही, देश की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को जवाब दिया जाए।

--आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now