Next Story
Newszop

सीएम नीतीश कुमार अब 'टायर्ड' हो चुके हैंः तेजस्वी यादव

Send Push

पटना, 5 मई (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सार्वजनिक तौर पर एनडीए छोड़कर इधर-उधर नहीं जाने के बयान को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कहा कि नीतीश कुमार 'टायर्ड' हो चुके हैं, जिनको वह प्रमाणित कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि मुख्यमंत्री हाईजैक हो गए हैं।

पटना में पत्रकारों से बातचीत में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अब यह आम धारणा हो गई है। मुख्यमंत्री जिस स्थिति से गुजर रहे हैं, उसे लेकर हम लोगों को पीड़ा है, लेकिन बार-बार मुख्यमंत्री को यह बोलना पड़ रहा है कि वह 'टायर्ड' हो चुके हैं।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री को बार-बार यह बताना पड़ रहा है कि कोई हम लोगों को लेकर उधर चले गए, फलां लेकर चले गए। जब मुख्यमंत्री खुद ही प्रमाणित कर रहे हैं कि उनकी नहीं चलती है। कोई उन्हें इधर लेकर चला जाता है, कोई उन्हें उधर लेकर चला जाता है। खुद को, अपने-आप को प्रमाणित कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "बिहार अब वह खुद नहीं चला पा रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि बिहार कौन चला रहा है? सवाल तो मुख्यमंत्री ने खुद के ही वक्तव्य में खड़ा किया है। खुद पर जिसका कंट्रोल न हो, इतना बड़ा गठबंधन बदलने का निर्णय वह नहीं ले रहे हैं, कोई और ले रहा है, तो समझिए बिहार कैसे चल रहा है?"

मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों की हुई बैठक को लेकर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार जिस तरह से बिहार में बढ़ा है, भ्रष्टाचार में कितना कलेक्शन हुआ है, वह पूछ रहे होंगे। इसलिए तलब किया होगा।

राजद नेता ने तो यहां तक कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि मुख्यमंत्री को उपमुख्यमंत्री का भी नाम पता होगा। रिटायर्ड अधिकारी बिहार चला रहे हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now