प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में राजस्थान के लीची किसान जीतेंद्र सिंह राणावत की तारीफ की. उन्होंने देश भर के कई किसानों का जिक्र किया जिन्होंने अपनी खेती के जरिए 'असंभव को संभव' बना दिया। जितेन्द्र सिंह राणावत राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निवासी हैं। उन्होंने राजस्थान में लीची उगाने में सफलता प्राप्त की है, जो केवल बिहार, पश्चिम बंगाल या झारखंड में ही उगाई जाती है। बिहार की लीची को भी चित्तौड़गढ़ की आबोहवा पसंद आ गई है, जिससे जितेंद्र लाखों रुपए कमा रहे हैं। इसकी प्रशंसा करके पीएम मोदी ने मनोबल बढ़ाया है।
पौधे 5 साल पहले लगाए थे, अब फल आने शुरू हो गए हैं।
दरअसल, चित्तौड़गढ़ जिले में 2 किसान लीची की खेती का प्रयोग कर रहे हैं। श्रीपुरा के किसान नेमीचंद धाकड़ और मोतीपुरा के किसान जितेंद्र सिंह राणावत ने पांच साल पहले पांच-पांच लीची के पेड़ लगाए थे। लीची के पेड़ों से उत्पादन पिछले वर्ष शुरू हुआ। इन दोनों किसानों की कड़ी मेहनत की बदौलत इस साल लीची के पेड़ भरपूर फल दे रहे हैं।
लीची के पेड़ों पर फल उगते देख विशेषज्ञ भी आश्चर्यचकित हो गए। इस सफल प्रयोग से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि चित्तौड़गढ़ सहित मेवाड़ संभाग की जलवायु लीची की खेती के लिए उपयुक्त है।
जानें पीएम मोदी ने क्या कहा
राजस्थान के जितेंद्र सिंह राणावत की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम सुनते थे कि लीची सिर्फ बिहार, पश्चिम बंगाल या झारखंड में ही उगती है, लेकिन अब दक्षिण भारत और राजस्थान में भी लीची का उत्पादन होने लगा है। राजस्थान के किसान लीची की खेती करके लाखों रुपये कमा रहे हैं। उनसे प्रेरित होकर दूसरे किसान भी लीची की खेती करने लगे हैं।"