
मुरैना। बानमोर कस्बे में गुरूवार रात उमेश किराना दुकान पर नकाबपोश बदमाशों ने दुकानदार उमेश शिवहरे के सामने आते ही गोली चला दी। इसमें दुकान का एक कर्मचारी मुकेश तथा दुकानदार का भाई विनायक घायल हो गये, दोनों को इलाज के लिये ग्वालियर भेजा गया। नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना के विरोध में शुक्रवार सुबह से ही व्यापार मंडल ने बानमोर के सभी बाजार बंद रखे। प्रशासन व पुलिस की व्यवसायियों से चर्चा के बाद बनी सहमति पर दोपहर 1 बजे सभी दुकानदार बाजार खोलने पर सहमत हो गये। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपियों को पकडऩे का आश्वासन व्यापारियों को दिया है।
दरअसल बानमोर नगर के सिंधिया मार्केट स्थित उमेश शिवहरे की किराना दुकान पर गुरूवार रात करीब 10 बजे दो नकाबपोश बदमाश बाइक से पहुंचे। एक बदमाश दुकान के बाहर रुका, जबकि दूसरा दुकान के अंदर घुस गया।
दुकान में घुसते ही बदमाश ने दुकान मालिक उमेश शिवहरे को बुलाया। जैसे ही उमेश बदमाश के सामने आया नकाबपोश ने गोली मार दी। बदमाश के इरादे समझकर उमेश एक साइड झुक गया, जिससे गोली दुकान में बैठे उमेश के भाई विनायक को घायल करती हुई कर्मचारी मुकेश में लगी। इससे मुकेश गंभीर घायल हो गया।
बदमाश द्वारा चलाई गई गोली से मुकेश ने विनायक को बचाने का प्रयास किया था। मुकेश को गंभीर हालत में परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से ग्वालियर ले जाया गया। इसी बीच उमेश ने तेजी से दुकान का शटर भी बंद कर दिया। गोली चलते ही मार्केट में भगदड़ मच गई। इससे नुकाबपोश बदमाशों के हौसले बुलंद हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाश मोनू तोमर का नाम ले रहे थे। उन्होंने दुकान के बाहर एक फायर और किया था। उसके बाद नकाब हटाकर बाइक से भागते हुये दो और गोलियां चलाकर दहशत फैला दी।
व्यापारियों के धरने में पहुंचे भाजपा-कांग्रेस नेता
व्यापारियों के धरना स्थल पर भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहुंचे। भाजपा से मुरैना के पूर्व विधायक रघुराज कंसाना, राकेश मावई और कांग्रेस से पूर्व विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी रहे सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू, मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर के प्रतिनिधि संजय छावई तथा बसपा नेता राकेश रुस्तम सिंह ने व्यापारियों से मुलाकात की। सभी ने पीडि़त व्यापारी को ढांढ़स बंधाया और प्रशासन, पुलिस से मांग की है कि व्यापारियों की समुचित सुरक्षा की जावे।
You may also like
भुना चना खाने से होते हैं ये जबरदस्त फायदे, जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए
11,040 रुपये की शुरुआती कीमत में Refurbished Laptops! नया जैसा ही लुक और धांसू फीचर्स के साथ मिलेगी वारंटी भी
Vi ने किया अपने यूजर्स को खुश, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, 350 रुपये से भी कम में इतने बेनिफिट्स
सूर्य का अष्टग्रहों से युति का प्रभाव, जानें किस ग्रह से युति होने पर सूर्य देते हैं बंपर लाभ
टैरिफ वॉर की चिंता घटने से ग्लोबल मार्केट में जोरदार तेजी के संकेत, एशियाई बाजारों में भी मजबूती का माहौल