मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सिकरौदा नहर के पास बुधवार को तेज गति से जा रहे कंटेनर ने वहां से गुजर रही ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग धौलपुर जिले में स्थित सेंपउ शिव मंदिर पर कांवड़ चढ़ाकर लौट रहे थे। इस हादसे में जहां सात वर्षीय एक बालक की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें मुरैना व ग्वालियर के अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
बताया जाता है कि ग्राम लोहरी का पुरा से एक परिवार बुधवार को धौलपुर जिले में स्थित सेंपउ के शिव मंदिर पर कांवड़ चढ़ाने गया था। वहां कांवड़ चढ़ाने के बाद ये सभी लोग जिनमें महिलाऐं एवं बच्चे भी शामिल थे एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर वापस आ रहे थे। जब यह लोग हाईवे स्थित सिकरौदा नहर के पास थे उसी समय तेज गति से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा एक बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया वहीं चार लोगों को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। घायलों में लक्ष्मी पत्नी रवि सिंह, राधा पत्नी नरेश सिकरवार, गौरी पुत्री नरेश सिकरवार, ऋतिक, रोनी पुत्री प्रेम सिंह शामिल हैं। जिनमें से रोनी पुत्री प्रेम सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है वहीं चार लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है। ग्वालियर रेफर होने वालों में से रितिक उम्र करीब 7 साल की मौत होना बताया जा रहा है।
You may also like
शेर ˏ को कुत्ते की तरह सहला रही थी लड़की, लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया, कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर
64 ˏ साल पहले इतने में मिलता था 10 ग्राम सोना, कीमत जान नहीं होगा यकीन
IND vs ENG: ओल्ड ट्रैफर्ड में फारुख इंजीनियर को मिला बड़ा सम्मान, क्लाइव लॉयड को भी मिला खास इनाम
मथुरा ˏ जा रही थी हिंदू लड़की, रास्ते में मुस्लिम युवक से हो गयी दोस्ती फिर 3 बार बनाए संबंध, अब बोली- मुझे
नजर ˏ हटते ही उबलकर गैस पर गिर जाता है दूध… तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर