राजस्थान : धौलपुर जिले में मूसलाधार बारिश के चलते हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. पार्वती नदी उफान पर हैं, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है. प्रशासन की चेतावनी और बार-बार अपील के बावजूद लोग जान की परवाह किए बिना जलमग्न रास्तों से गुजर रहे हैं जिससे हादसे हो रहे हैं. सोमवार को ऐसे ही दो दर्दनाक हादसे बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में हुए जहां एक युवक और एक युवती तेज बहाव में बह गए.
पहली घटना संत नगर की पुलिया पर हुई, जहां कुछ युवक पानी से भरी पुलिया पर मस्ती कर रहे थे. इस दौरान कसाईपाड़ा के रहने वाले 20 साल के जाकिर का अचानक पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया. आसपास खड़े लोगों ने शोर मचाया लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. जाकिर पानी में खुद को बचाने की कोशिश करता रहा लेकिन कुछ ही क्षणों में वह पानी में डूब गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और इस दौरान लोग तमाशबीन बने नजर आ रहे हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दूसरी घटना निधारा गांव में हुई, जहां 17 साल के सत्येंद्र कुमारी जलभराव वाले रास्ते से गुजर रही थी. सड़क पार करते वक्त वह भी पानी के तेज बहाव में बह गई. इस हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार, एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. फिलहाल दोनों की तलाश जारी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
You may also like
मर्दों को नपुंसक और मौत दे रहा है ये तेल, खाना बनाते वक्त ना करें इसका इस्तेमालˈ
गरुड़ पुराण में 36 नरकों का विवरण: पापों की सजा
प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां लौटी वापिस, जब पति को लगी खबर तोˈ
प्रेमिका के फोन न उठाने पर प्रेमी ने किया हत्या का प्रयास
क्या होगा अगर रोजाना 14 दिनों तक पिएंगे नींबू पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सचˈ