भागलपुर । जिले के सात विधानसभा में मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया ईवीएम खराब होने की छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस बार के विधानसभा में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का जमकर प्रयोग किया।
शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत 62 फीसदी तक पहुंच चुका था। सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत गोपालपुर विधानसभा का रहा। जहां शाम पांच बजे 68 फीसदी हो चुका था। उधर गोपालपुर विधानसभा में 64 और नाथनगर विधानसभा में यह आंकड़ा 63 फीसदी तक पहुंच चुका था। उधर मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगने लगी थी।
सभी मतदाता कड़ी सुरक्षा के बीच अपने मतदान करते दिखे। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र पर पुरुष मतदाताओं से ज्यादा महिला मतदाताओं में उत्साह काफी देखा गया। भागलपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए बिहपुर में 316, गोपालपुर में 317, पीरपैंती में 438, कहलगांव में 423, भागलपुर में 375, सुल्तानगंज में 399 और नाथनगर में 418 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान को लेकर अंतरराज्यीय सीमा को सील किया गया था। किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश चुनाव समाप्ति तक भागलपुर में प्रतिबंधित किया गया था। जिले की सीमा पर सघन जांच जारी रही।
उल्लेखनीय है कि ईवीएम की मतगणना 14 नवंबर को आठ बजे पूर्वाह्न से पालिटेक्निक और महिला आईटीआई में प्रारंभ होगी। बिहपुर, गोपालपुर और सुल्तानगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना महिला आईटीआई में तथा शेष चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना राजकीय पालिटेक्निक बरारी में की जाएगी। ईवीएम की सेकेंड लास्ट राउंड की गिनती पोस्टल बैलेट की गिनती पूर्ण होने के उपरांत ही की जाएगी। पाँच-पांच वीवी पैट के पर्ची की गिनती का मिलान संबंधित ईवीएम की गिनती से की जाएगी। वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी।
जिले में सबसे अधिक संवेदनशील मतदान केंद्र पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में 438 चिन्हित किए गए थे। जिले के 1296 भवनों में 2686 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 461 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं।
हिन्दु
You may also like

बिहार एग्जिट पोल: मंत्री प्रेम कुमार ने कहा- हर क्षेत्र में काम करने का फल मिल रहा, NDA सरकार बनाएगा

20-30 लाख या 1 करोड़... अमेरिका में पढ़ने के लिए कितना पैसा चाहिए? 'सरकारी कैलकुलेटर' से समझें

जहाँ नारी का सम्मान, वहीं देवत्व का निवास : प्रो.बिहारी लाल शर्मा

अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र को लेकर एक ओर झटके वाली खबर, पहली पत्नी प्रकाश कौर को…!

शुभमन गिल पर टिकी रही गौतम गंभीर की नजरें... जसप्रीत बुमराह से खतरनाक सामना, इन खिलाड़ियों ने भी बहाया पसीना





