पटना। बिहार में भीषण गर्मी के बीच आज मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। मौसम विभाग की मानें तो 10 सितंबर के बाद मानसून एक्टिव होगा।
बिहार में भीषण गर्मी का दौर जारी है। दिन रात में एक सा तापमान हो रहा है। गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल 10 सितंबर कर गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। हालांकि बीती रात पटना, अरवल, भागलपुर और आरा जिलों में हल्की बारिश हुई। इसके बाद मौसम सुहावना हो गया और ठंडी हवाओं ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। लेकिन आज एक बार फिर सुबह से ही तीखी धूप खिल चुकी है।
वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है। वहीं, 12 जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है, जहां बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है।
राजधानी पटना में दिनभर आंशिक बादल छाए रहने की उम्मीद है, लेकिन उमस और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। विभाग के अनुसार, मानसून फिलहाल कमजोर पड़ा है, हालांकि 11 से 18 सितंबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बिहार में अब तक सामान्य से करीब 29 प्रतिशत कम बारिश हुई है। कुछ जिलों में यह कमी 61 प्रतिशत तक पहुंच गई है। विभाग ने कहा है कि मानसून अभी तक पूरे राज्य में सक्रिय नहीं हो पाया है।
बुधवार को खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं अन्य जिलों में केवल हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और धूप की तीव्रता भी कम रहेगी, जिससे लोगों को उमस से आंशिक राहत मिल सकती है।
नेपाल में लगातार बारिश के चलते कोसी नदी उफान पर है। सोमवार रात 1 बजे कोसी बराज से 2.75 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। इसके लिए 56 में से 34 गेट खोले गए। पानी बढ़ने से सुपौल जिले के बसंतपुर, निर्मली, मरौना, सरायगढ़-भपटियाही, किशनपुर और सदर अंचल क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
You may also like
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 40 साल पुराने लुटी बांध के अचानक टूटा
कंप्यूटर` जैसी है बच्ची की मेमोरी आधे मिनट में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम देखें Video
Mosquito Net Blue Color : मच्छरों को कहें अलविदा, नीली मच्छरदानी के ये फायदे जान लें!
पितृ पक्ष मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार
प्रयागराज : शादी के तीसरे दिन करंट की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत