मध्य प्रदेश : मऊगंज जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां 3 बच्चों की मां देवर के साथ वॉटरफॉल में कूद गई. सुसाइड से पहले देवर ने भाभी की मांग में सिंदूर भरकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाई. इंस्टाग्राम पर लाइव आकर वीडियो बनाया और प्यार के दुश्मन परिवार वालों को सजा देने की अपील की. परिवारवालों ने रोकने की कोशिश की तो दोनों ने मौत को गले लगा लिया. पुलिस और NDRF की टीम गहरे वॉटरफॉल में शव की तलाश कर रही है.
मामला मऊगंज जिले के बहुती वॉटरफॉल का है. तीन बेटियों की मां 35 साल की शकुंतला साहू ने 26 साल के देवर दिनेश साहू के साथ बहुती वॉटरफॉल में परिवार के सामने ही कूद गई. चचेरा देवर दिनेश साहू भी भाभी शकुंतला से इश्क लड़ा बैठा 19 जुलाई को दोनों घर से भाग गए. बुधवार को दोनों वॉटरफॉल पहुंचे इंस्टाग्राम में लाइव आकर दिनेश साहू ने शकुंतला के मांग में सिंदूर भरा. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ तो परिवार भी तलाशते हुए वॉटरफॉल में पहुंच गया. लेकिन परिवार के सदस्य इन्हें रोकते उससे पहले ही दोनों ने एक साथ वॉटरफॉल में छलांग लगा दी. इसके साथ ही इनके प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया. गहरे वॉटरफॉल में दोनों समा गए और परिजन हाथ मलते मलते रह गए.
You may also like
1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्या है मामला
Amarnath Yatra : सीआरपीएफ की इस महिला टीम ने जीता अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दिल
थाइलैंड-कंबोडिया संघर्ष में सीजफायर कराने के लिए हुई डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में जीरो टॉलरेंस का दिया बड़ा संदेश: अमित शाह (लीड-1)