जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी की पीठ पर चाकू घोंप कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पति से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनन्द ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी की पीठ पर चाकू घोंप कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी पति धनराज मीणा (34) निवासी नैनवा जिला बूंदी को गिरफ्तार किया गया है। शराब पीने का आदी धनराज मीणा मुहाना के श्रीराम विहार में पत्नी चंदा देवी (34) के साथ किराए से रहता है और उसकी एक साल पहले ही कोटा निवासी चंदा देवी से दूसरी शादी हुई थी। वह घर के पास ही स्थित एक्सपोर्ट की कपड़ा फैक्ट्री में काम करती है।
पीड़िता चंदा देवी ने पर्चा बयान किया कि उसका पति शराब पीकर आए दिन झगड़ा करता है। आठ अप्रेल को शराब पीकर रोज के झगड़े की आदत को लेकर गंभीरता से नहीं लिया,लेकिन कुछ ही देर में आरोपित धनराज ने झगड़ा कर मारपीट करना शुरू कर दिया। चाकू उठाकर उसके पर हमला कर दिया। हाथ-पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर लहूलुहान कर दिया। उसके बाद पीठ में चाकू घोंपकर भाग निकला। चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़कर आए पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर गांव भागने की फिराक में आरोपी पति धनराज मीणा को पकडा।
You may also like
New KTM 250 Duke Set to Launch by End of 2025 – Check Full Specs, Features, and Price
सीतापुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
सहारनपुर : पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, गिरफ्तार
हत्या का आरोपित जमानत पर बाहर : देशी पिस्टल और देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार
जालौन : सुसाइड नाेट लिख कर वृद्ध ने तालाब में कूदकर दी जान