हरिद्वार। भारत और पाकिस्तान के मध्य चल रहे तनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर देशभर के कई शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसी क्रम में सुरक्षा की दृष्टि से उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार को भी संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इसके मद्देनजर जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है।
जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ विभिन्न क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने लोगों से कहा कि वर्तमान की परिस्थिति को देखते हुए सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है, क्योंकि कुछ लोग इस समय बाहर से आकर माहौल बिगाड़ सकते हैं।
हरिद्वार में संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरती जा रही है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है, जिससे लोग किसी अफवाह का शिकार ना बनें। सभी क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
You may also like
Pizza और चाकलेट खाने वालों, थोड़ी भी दया बची हो तो ये देख लेना‹ ˠ
खो दिए दोनों हाथ, नहीं खोया हौंसला, पैरों से अपनी किस्मत लिख रहा ये शख्स, IAS बनने का है सपना⌄ “ ≁
रात को पैर के तलवे पर बांध लीजिये ये पत्ता सुबह होने पर जो होगा चमत्कार देख नहीं कर पाएंगे यकीन ˠ
आपके नाख़ून ही बता देते हैं कितना समय तक जिओगे आप। ऐसे करें पता ˠ
प्रेग्नेंसी में बच्चे की जान की दुश्मन है यह 5 चीजें, भूलकर भी ना करें इनका सेवन ˠ