Next Story
Newszop

आज होगा सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के मंचन का समापन, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि

Send Push
image

भोपाल । देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला स्थित माधवदास पार्क में मध्य प्रदेश शासन के तत्वावधान में चल रहे विक्रमोत्सव अंतर्गत तीन दिवसीय सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के महामंचन का आज शाम समापन होगा। महानाट्य के समापन अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने बताया कि सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के समापन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। अंतिम दिन भी महानाट्य का मंचन शाम 7 बजे से 9 बजे तक होगा।उल्लेखनीय है कि सांस्कृतिक अभ्युदय से समृद्धि पथ पर अग्रसर मध्य प्रदेश के थीम पर गत 12 अप्रैल से विक्रम संवत के प्रवर्तक सम्राट विक्रमादित्य के महानाट्य का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। आयोजन स्थल पर मध्य प्रदेश के व्यंजनों को भी प्रदर्शित किया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now