भोपाल । विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आज (सोमवार को) सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मातृ एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए परामर्श एवं परिचर्चा सत्रों का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप भी आयोजित होंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का संविधान 7 अप्रैल 1948 को लागू हुआ था। इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष इस दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष यह दिवस"Healthy Beginnings, Hopeful Futures" की थीम पर मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्वास्थ्य दिवस के आयोजन मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य केंद्रित गतिविधियों के अनुरूप किए जा रहे हैं। मातृ एवं नवजात शिशुओं की मृत्यु न्यूनतम करना शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है।
You may also like
कंस्ट्रक्शन साइट पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
07 अप्रैल की सुबह होते ही खिल उठेगा इन राशियों का नसीब
बच्चों का भविष्य खराब करते हैं ऐसे मां-बाप, होते हैं अपनी संतान के दुश्मन' ⁃⁃
इसे खाते ही शरीर का वजन तेजी से बढ़ने लगेगा, दुबले पतले लोग इसे जरूर आजमाएं
अब गंभीर बीमारियों का इलाज सीकर में ही संभव! मेडिकल कॉलेज में बना हाईटेक ICU सेंटर, लगेंगी करोड़ों रूपए की मशीने