अररिया । अररिया सदर प्रखंड के झमटा गांव में सोमवार को हुए आगजनी की घटना में एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए।आगजनी की घटना झमटा गांव वार्ड नंबर-12 में भीषण आग ने करीबन बीस घरों को अपने आगोश में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों के प्रयास से सफलता नहीं मिली,जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के मदद से घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक लाखों रुपये की संपत्ति पूरी तरह जलकर राख हो गई।आगजनी में करीबन सात मवेशी की झुलसने से मौत हो गई।
आगजनी में प्रभावित परिवारों का अनाज, कपड़े, फर्नीचर समेत सारा सामान जलकर राख हो गया।आगजनी के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
जिला पार्षद प्रतिनिधि फैसल जावेद यासीन ने बताया कि पिछले एक महीने से इस गांव में आग की घटनाएं लगातार हो रही हैं।फैसल ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने गांव में अस्थाई रूप से अग्निशमन विभाग पर वाहन उपलब्ध कराने का सुझाव दिया।साथ ही लगातार हो रही आग की घटनाओं की गहन जांच की मांग की साथ प्रशासन से प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता देने की मांग की।
You may also like
48 घंटे पहले ही जेल से आई थी बाहर युवती, बाथरूम के पास पहुंची और; ⁃⁃
नशीली दवा देकर युवक ने छात्रा के साथ कई बार किया रेप, दौड़े-दौड़े अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन; ⁃⁃
ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स का ट्रेलर जल्द ही आएगा
तीन युवक निकलते थे ट्रैक्टर लेकर, अन-बने मकानों के पास से गुजरते थे, करते थे कुछ ऐसा जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश' ⁃⁃
Jaipur ACB Nabs Food Safety Officer Dinesh Kumar Taking ₹5,000 Bribe Red-Handed