Top News
Next Story
Newszop

जमीन को लेकर चल रहे विवाद में कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया, मौत

Send Push

भरतपुर। खेड़ली मोड़ थाने के पथेना गांव में जमीन विवाद की रंजिश में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया। हालत बिगड़ी तो उसने बेटे को फोन कर बताया। जब तक परिजन पहुंचे, व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पथेना गांव के सरपंच प्रतिनिधि ब्रजेश ने बताया कि पथैना गांव निवासी राजवीर सिंह (45) का नारौली गांव के शिवराम मीणा, रामचरण मीणा और सुरेंद्र मीणा से जमीन का विवाद चल रहा था। आरोपिताें ने गुरुवार को राजवीर को खेत पर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक ऑफर की। इसे पीने के बाद राजवीर की हालत बिगड़ गई। आरोपिताें ने खेड़ली मोड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गांव के सरपंच प्रतिनिधि ब्रजेश को फोन कर राजवीर की हालत के बारे में बताया। ब्रजेश ने राजवीर के परिजनों को घटना के बारे में बताया। मौत से पहले राजवीर ने अपने बेटे को फोन करके बताया कि आरोपित शिवराम, रामचरण और सुरेंद्र ने कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। राजवीर ने खेत में ही दम तोड़ दिया। सभी आरोपित फरार हो गए। परिजन खेत पहुंचे तो उन्हें राजवीर की बॉडी मिली। खेड़ली मोड़ थाने के एएसआई महेश चंद ने बताया कि हमें सूचना दी गई थी कि खेत में एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है। जाब्ता वहां पहुंचा तब तक परिजन राजवीर को ले जा चुके थे। पुलिस ने घर जाकर मामले का पता किया। राजवीर के परिजनों ने बताया कि नारौली गांव के कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। राजवीर को जहर पिलाकर मारा गया है। परिजन ने अभी एफआईआर नहीं दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद मामला दर्ज कराएंगे।

Loving Newspoint? Download the app now