जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के करीब चार बजे भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दौसा-मनोहपुर रोड पर बापी के पास एक कंटेनर और यात्री पिकअप की जोरदार भिड़ंत में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला श्रद्धालु ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी उत्तर प्रदेश के कासगंज (एटा) के रहने वाले हैं। यह लोग खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे थे। दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बापी के पास हुए एक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। नौ लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है और तीन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। यह दुर्घटना एक यात्री पिकअप और कंटेनर के बीच हुई है।
दौसा पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु खाटूश्याम और सालासर दर्शन के बाद उत्तर प्रदेश अपने घर जा रहे थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कंटेनर ने पिकअप को पीछे से टक्कर मारी। पिकअप में 22 से ज्यादा श्रद्धालु थे। इनमें दस की मौत दौसा में हुई है। वहीं, एक गंभीर घायल ने जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में दम तोड़ा है। हादसे में सात बच्चे और चार महिलाओं की मौत हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह लोग असरौली (एटा) उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। मृतकों में पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (12), शीला (35), सीमा (25), अंशु (26) और सौरभ (35) हैं। चार मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। सीमा (23) पत्नी मनोज, मनोज (25) पुत्र लाखन, नैतिक (8) पुत्र सौरभ, प्रियंका पत्नी लाखन, रीता (26) पत्नी सौरभ, लक्ष्य (7) पुत्र सौरभ, नीरज (20) पत्नी जशवंत राजपूत, सौरभ (26) पुत्र खूबकरण राजपूत, सौरभ (32) पुत्र ज्ञान सिंह राजपूत गंभीर घायल हुए हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया है। साथ ही चार मामूली घायलों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रशासन ने पीड़ित परिजनों से संपर्क कर उन्हें सहायता राशि और जरूरी मदद का आश्वासन दिया है।
You may also like
यमुना नदी का होगा कायाकल्प, दिल्ली जल बोर्ड ने 917 करोड़ के सीवेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट को दी मंजूरी
बिहार चुनाव : 'राम' नाम की सियासी परंपरा और मिथिला की सांस्कृतिक विरासत का केंद्र बनी राजनगर सीट
उच्च न्यायालय परिसर में पान, गुटखा की बिक्री पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही : बैरिस्टर सिंह
मारवाड़ी भवन में भजन गायक सौरभ और केशव करेंगे मंगल पाठ
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा