Next Story
Newszop

मंदसौर के हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ मना हनुमान जन्मोत्सव, भंडारे भी आयोजित हुए

Send Push
image

मंदसौर। हनुमान जयंती पर जगह-जगह हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना, यज्ञ हवन हुआ। कई स्थानों पर पूणार्हुति के बाद भंडारे का आयोजन हुआ तो। वहीं मंदसौर के पानपुर में हनुमान जयंती के मौके पर बंजारी बालाजी न्यास समिति ट्रस्ट के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था जो कि आज हनुमान जयंती पर संपन्न हुआ। तपन भौमिक, सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग सहित कई नेताओं ने भाग लिया। आयोजन में पधारे सभी अतिथियों का बंजारा बालाजी ट्रस्ट और मंदसौर जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा सहित कई सदस्यों ने स्वागत किया। आयोजन समाप्ति के पहले तीन दिवसीय पंच कुंडिय यज्ञ भी संपन्न हुआ, जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, धुंधडका मंडल अध्यक्ष राजेश धाकड़ सहित कई नेता मौजूद रहे।

उधम सिंह चौराहा स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर पर श्री हनुमंत जन्मोत्सव पर दिनांक 12 अप्रैल को विशाल भंडारा हुआ। दोपहर को शुरू हुआ यह भंडारा सायंकाल देर तक चलता रहा जिसमें हजारों भक्तों ने उपस्थित होकर दर्शन एवं प्रसाद का लाभ लिया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर भी विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा आपने भगवान बालाजी की पूजा अर्चना की भंडारा व्यवस्था में सहभागिता की व प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर समिति द्वारा प्रसाद में पांचो पकवान हलवा, श्रीखंड, पुड़ी, आलू बड़ा, दाल व चावल का बालाजी को भोग लगाया। भंडारा प्रारंभ होने से पूर्व हवन महा आरती हुई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन आरती दर्शन किए। हवन पूजन विधि पुजारी पं. शुभम शर्मा ने संपन्न कराई। बालाजी के भक्तों ने बहुत ही भाव विभोर होकर भक्ति नृत्य करते हुए बालाजी के प्रति अपनी श्रद्धा भावनाओं को प्रकट किया। भंडारा नन्ही मुन्नी कन्याओं का पूजन अर्चन कर व उन्हें भोजन कराकर प्रारंभ किया गया। यहां हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

नपाध्यक्ष ने बालाजी मंदिरों में पहुंचकर कार्यक्रमों में सहभागिता की

नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने शनिवार को हनुमान जयंती के पावन अवसर पर मंदसौर नगर के विभिन्न बालाजी मंदिरों में पहुंचकर हनुमान जयंती के कार्यक्रमों में सहभागिता की। उन्होंने तीन छत्री बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित 9 कुण्डी यज्ञ में भागीदारी की तथा बालाजी की प्रतिमा के दर्शन किये। श्रीमती गुर्जर ने रोड़वेज डिपो बालाजी मंदिर में आयोजित महाआरती व महाप्रसादी में भी सहभागिता की। श्रीमती गुर्जर ने तलाई वाले बालाजी, उधमसिंह चौहारा स्थित मंशापूर्ण बालाजी मंदिर अभिनंदन शांतनु विहार के बालाजी मंदिर में भी पहुंचकर सहभागिता की।

Loving Newspoint? Download the app now