Next Story
Newszop

हेमंत खंडेलवाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे

Send Push
image

उज्जैन । मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद हेमंत खंडेलवाल गुरुवार दाेपहर काे बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने गर्भगृह की चौखट पर मत्था टेक भक्ति भाव के साथ महादेव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और पूजा आरती की। हेमंत खंडेलवाल वैसे तो अक्सर उज्जैन आते जाते हैं। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उज्जैन आए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भोपाल से सड़क मार्ग से उज्जैन पहुंचे। हेमंत खंडेलवाल के साथ प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, विधायक अनिल जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व ग्रामीण अध्यक्ष राजेश धाकड़ मौजूद रहे।

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि "पार्टी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के प्यार से भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना हूं। मैंने शुरुआत बाबा महाकाल के दर्शन कर की है । बाबा महाकाल की कृपा मुझ पर, पार्टी पर और पूरे समाज पर बनी रहे। इस दौरान हेमंत खंडेलवाल ने कार्यकारिणी बदलाव को लेकर कहा कि यह आने वाले समय में तय किया जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now