
उज्जैन । मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद हेमंत खंडेलवाल गुरुवार दाेपहर काे बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने गर्भगृह की चौखट पर मत्था टेक भक्ति भाव के साथ महादेव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और पूजा आरती की। हेमंत खंडेलवाल वैसे तो अक्सर उज्जैन आते जाते हैं। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उज्जैन आए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भोपाल से सड़क मार्ग से उज्जैन पहुंचे। हेमंत खंडेलवाल के साथ प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, विधायक अनिल जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व ग्रामीण अध्यक्ष राजेश धाकड़ मौजूद रहे।
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि "पार्टी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के प्यार से भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना हूं। मैंने शुरुआत बाबा महाकाल के दर्शन कर की है । बाबा महाकाल की कृपा मुझ पर, पार्टी पर और पूरे समाज पर बनी रहे। इस दौरान हेमंत खंडेलवाल ने कार्यकारिणी बदलाव को लेकर कहा कि यह आने वाले समय में तय किया जाएगा।
You may also like
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
दक्षिण भारतीय सिनेमा की ताजा खबरें: आमिर खान का नया किरदार और अन्य अपडेट
कालीधर लापता: अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का दिलचस्प रिव्यू
अमृतसर में कार और ऑटो रिक्शा में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 6 घायल
अंशुला कपूर ने मानसिक स्वास्थ्य पर खोला दिल, भाई अर्जुन से की खुलकर बातें