जाेधपुर। फलोदी के कालू पाबूजी में सोमवार रात मां-बाप ने अपने तीन बेटे-बेटी की हत्या कर सुसाइड का प्रयास किया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली तो पति-पत्नी अचेत पड़े थे। उन्हें फलोदी के सरकारी हॉस्पिटल में लाया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार फलोदी की ग्राम पंचायत कोलू पाबूजी निवासी शिवलाल मेघवाल (35) पुत्र दीनाराम भाटिया के घर में तीन बच्चों के शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो शिवलाल और उसकी पत्नी अचेत पड़े थे। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि नाै साल के बेटे हरीश और दो मासूम बेटियों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इसके बाद दोनों ने अपने हाथ की नसें काट ली और जहर पी लिया। घटना की जानकारी मिलने पर फलोदी एसपी पूजा अवाना भी हॉस्पिटल पहुंची। एसपी ने बताया कि दोनों की स्थिति खतरे के बाहर बताई जा रही है। बच्चों की हत्या क्यों की गई इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
You may also like
राजस्थान के कच्चे मकान में ल:LPG सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, दूर-दूर तक उठे धुएं के गुब्बार से सहम गया गांव
एक मिनट में रुक जाएगा बहता खून, बस करना होगा इन 3 में से कोई एक उपाय• ☉
इस तरह लहसुन खाओगे तो मरते दम तक बीमार नहीं पड़ोगे• ☉
क्या देवेंद्र फडणवीस सरकार ने लाडकी बहिन योजना की सहायता राशि 1500 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दी? ये है सच्चाई
हफ्ते में -3 बार दातों पर लगाएं रुपये की ये चीज. फिर मोती की तरह चमकेंगे दांत, जानें घरेलू उपाय• ☉