नवादा । हरित क्रांति की सफलता को ले कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा में सोमवार को खाद व उर्वरक विक्रेताओं के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार,कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ० जयवंत कुमार सिंह,केवीके के वैज्ञानिक रविकांत चौबे,रौशन कुमार,कोर्स संचालक डॉ० शशांक शेखर सिंह, सुमिताप रंजन एवं अनिल कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
वैज्ञानिकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न प्रकार के नए उर्वरकों की जानकारी के साथ-साथ समेकित पोषक तत्व एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन की जानकारी प्रशिक्षुओं को उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं उन्हें गुणवत्तापूर्ण उर्वरक के पहचान,फसलवार उर्वरकों की मात्रा,मिट्टी में पोषक तत्व की कमी के लक्षण,मृदा जांच के लिए मिट्टी नमूना लेने की विधि आदि की भी जानकारी दी जाएगी। मौके पर अंगद कुमार,पिन्टू पासवान,श्रवण रविदास आदि मौजूद थे।
You may also like
रियल एस्टेट के खिलाड़ी बने अक्षय कुमार... 2 अपार्टमेंट से कमाया था बंपर रिटर्न, अब किसे बेचा करोड़ों में ऑफिस?
बिहार में शुरू होने वाली 'नमो भारत ट्रेन' का फर्स्ट लुक, सबसे कम समय में पहुंचेगी पटना से मधुबनी
जालाैन : चाची की हत्या में फरार भतीजा छोटू गिरफ्तार
कांग्रेस ने बढ़ते अपराध व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सीएम हाउस का किया घेराव
डॉ. फारूक का युवाओं से खेल और शिक्षा को अपनाने तथा नशीली दवाओं के बढ़ते खतरे से दूर रहने का आग्रह