
अलवर : जिले के प्रतापगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. पत्थरों से भरे ओवरलोड डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार चार युवक डंपर के नीचे आ गए. मौके पर ही तीन की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. मृतकों की पहचान मेजोड़ गांव के बाबूलाल, मोहित, नरसी और अशोक के रूप में हुई है. ये चारों मजदूरी के लिए जा रहे थे हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीण बड़ी संख्या में तिराहे पर जमा हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया. जयपुर-अलवर और दौसा जाने वाले रास्ते पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. ग्रामीणों ने डंपर की हवा निकाल दी और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस दौरान जब कुछ वाहन चालक जाम से निकलने का प्रयास करने लगे तो भीड़ ने उनके साथ मारपीट की.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. प्रतापगढ़ थाने के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बाजार बंद करवाकर धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि जब तक आरोपी डंपर चालक गिरफ्तार नहीं होगा और डंपर मालिक मौके पर नहीं पहुंचेगा, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस घटना और जाम के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
You may also like
कार सवार दो युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार
Vastu Shastra: आपके घर में भी दिख रहे हैं ये संकेत तो समझ ले की वास्तु दोष बन रहे हैं कारण
IAF का मुंह चोखा, HAL से पहले भी मिला है धोखा!...83 तेजस MK1A लटके पड़े हैं, अब 97 फाइटर्स समय पर कैसे मिलेंगे?
भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौता से दोनों पक्षों के लिए तैयार हुआ लाभकारी ढांचा: नीलम शमी राव
ट्रंप ने बताया 'महान', व्हाइट हाउस में हुई 'बेइज्जती', मुलाकात के लिए करना पड़ा इंतजार