
पटना। बिहार में सोमवार से मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में कमजोर पड़ा मानसून अब धीरे धीरे रफ्तार पकड़ेगी। आज यानी रविवार को राज्य के 19 जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तर और पश्चिमी बिहार में तेज हवा (30–40 किमी/घंटा) के साथ गरज-चमक और बारिश हो सकती है। कई जगहों पर भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति बनने की आशंका जताई गई है। वहीं शुक्रवार से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है। अधिकतम तापमान जहां 37°C के करीब रहा, वहीं गया, डेहरी, मधुबनी और अररिया जैसे जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार से अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं रविवार को उत्तर बिहार के पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, मधुबनी सहित 12 जिलों में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। शेष जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। सभी 19 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
पटना, गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, शेखपुरा, सारण, गोपालगंज, सीवान, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और लखीसराय में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। यहां धूप और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।
You may also like
भगवान महर्षि वाल्मीकि के बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लें : गिरीश भंडूला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समावेशी विकास हुआ हैः रवि शंकर प्रसाद
उज्जैन महाकुंभ हैकाथॉन-2025 का दो दिवसीय ग्रैंड फिनाले आज से भोपाल में
लखनऊ में तेज रफ्तार BMW पलटी, घर के बाहर खड़ी कार से टकराई, महिला बाल-बाल बची
Rajasthan: जयपुर-अजमेर हाईवे पर फिर तबाही, एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में फटे एक के बाद एक 200 सिलेंडर, वीडियो देख कांप जाएगी...