राजगढ़। सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम नालाझिरी स्थित जंगल में गुरुवार सुबह खांकरा के पेड़ पर 44 वर्षीय युवक का शव लटका मिला, जो तीन दिन पहले ससुराल ग्राम बेड़ावे में तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की पुलिस के अनुसार ग्राम नालाझिरी स्थित जंगल में खांकरा के पेड़ से साफी का फंदा लगाकर ग्राम मोरी निवासी अर्जुन(44)पुत्र कंवरलाल बंजारा ने खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक 31 मार्च को ससुराल ग्राम बेड़ावे में तेरहवी के कार्यक्रम में शामिल होने गया था, जो 2 मार्च को दोपहर में बिना बताए ससुराल से निकल गया। तलाशने पर सुबह नालाझिरी के जंगल में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर लटका मिला। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मृतक के ससुर मांगीलाल (65) पुत्र मानसिंह बंजारा निवासी बेड़ावे की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
You may also like
यूपी में यहां बनेगी नई रिंग रोड, इस जिले के किसानों की जमीन का होगा अधिग्रहण ╻
जनरल टिकट से यात्रा करने वालों के की बड़ी खबर, रेलवे ने इन नियमों में किया बदलाव ╻
Research: नींद में चलने वाले लोग होते है मल्टी टास्किंग ╻
04 अप्रैल का दिन इन 3 राशियो के लिए रहेगा शुभ,जरूर जानें
नोएडा में नए ट्रैफिक नियमों को लेकर बढ़ाई सख्ती, लापरवाही करते ही करेगा मोटा चालान ╻