अररिया। फारबिसगंज पुराना बस स्टैंड वार्ड संख्या आठ राम मनोहर लोहिया पथ के पास गुरुवार से चार्टेड अकाउंटेंट संजय कुमार अग्रवाल मौन अनशन पर बैठे हैं। जमीन दाखिल खारिज,परिमार्जन एवं भू लगान रसीद की प्रक्रिया में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अनशन पर बैठे हैं।
अनशनकारी चार्टेड अकाउंटेंट के समर्थन में उनके बड़े भाई राजकुमार अग्रवाल,पार्षद नंदन ठाकुर आदि अनशन पर बैठकर उन्हें अपना नैतिक समर्थन दिया।फारबिसगंज अंचल क्षेत्र अंतर्गत हल्का नगर परिषद क्षेत्र के कर्मचारी राजेश शशि पर दलाल के जरिए घूस लेने और काम न करने का आरोप लगाते हुए पिछले दिनों उन्होंने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।जिसमें राजेश शशि पर दलाल रखकर काम करवाने के एवज में पैसे की वसूली करने का आरोप लगाया गया था। जिसकी जांच भी अधिकारियों के द्वारा की गई थी और हल्का कर्मचारी राजेश शशि के द्वारा निजी सहायक रखकर दलाल के माध्यम से काम करने की भी पुष्टि हुई थी और उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी।लेकिन उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर गांधीवादी रास्ता अख्तियार करते हुए चार्टेड अकाउंटेंट ने मौन रहकर अनशन पर बैठ गए।
उल्लेखनीय हो कि फारबिसगंज अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमार आलोक ने संजय कुमार अग्रवाल के शिकायत पर डीएम को पत्र लिखकर विस्तृत जांच कर कार्रवाई की अनुशंसा की है। सुनवाई के दौरान परिवादी ने कचहरी में काम कर रहे निजी व्यक्ति का फोटोग्राफ भी प्रस्तुत किया था। लोक प्राधिकार भूमि सुधार उप समाहर्ता और अंचल अधिकारी, फारबिसगंज के समक्ष राजस्व कर्मचारी ने रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें कहा गया था कि कचहरी में कार्यरत व्यक्ति कंप्यूटर मिस्त्री है। लेकिन राजस्व कर्मचारी इस दावे की पुष्टि नहीं कर सके। उन्होंने मौखिक रूप से स्वीकार किया कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण निजी व्यक्ति से सहायता ली जा रही थी। राजस्व कर्मचारी राजेश शशि के खिलाफ एक और परिवाद दर्ज है। इस परिवाद के तहत लाल कुमार स्वर्णकार ने उन पर अवैध राशि मांगने और हल्का में विजय नाम के निजी व्यक्ति को काम पर रखने का आरोप लगाया था।
You may also like
गोबर से प्रिंसिपल ने क्यों पोता क्लासरूम? वाइस चांसलर बोले- अपने घर पर एक्सपेरिमेंट करें
आखिर कौन है हरियाणा का वो शख्स जिसे खुद PM Modi ने अपने हाथों से पहनाए जूते ? पूरी की 14 साल की प्रतिज्ञा
बड़ी खबर LIVE: यूपी के लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग लगने के बाद 24 मरीज सिविल अस्पताल लाए गए, दो की हालत गंभीर
राजस्थान के चितौडगढ़ में रेवेन्यू इंस्पेक्टर चला रहा था घूसखोरी का 'खेल' ACB ने दलाल को दबोचा
“मुकाबला करने से बेहतर है खरीदना”- क्या मार्क जकरबर्ग को भारी पड़ेगा यह बयान?