
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शुक्रवार को) अनूपपुर और सिंगरौली जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे अनूपपुर जिले में 443.31 करोड़ रुपये लागत के 114 विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेंगे और सिंगरौली में आयोजित कार्यक्रम में 503 करोड़ 9 लाख 19 हजार रुपये लागत के 54 विकास कार्यों की सौगात देंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ यादव सुबह 11.50 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे एयरपोर्ट रीवा पहुंचेंगे और यहां से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1.20 बजे सिंगरौली जिले के सरई पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सरई में महिला सशक्तिकरण तथा जनजातीय कल्याण सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सम्मेलन में सिंगरौली जिले के कुल 503 करोड़ के 54 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उनमें 104 करोड़ 67 लाख 26 हजार रुपये की लागत के 20 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 398 करोड़ 41 लाख 93 हजार रुपये की लागत के 34 निर्माण कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
जनसम्पर्क अधिकारी कुसुम मरकाम ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 3 बजे सरई से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर अनूपपुर जिले के कोतमा पहुंचेंगे और यहां आयोजित कार्यक्रम में 61 कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे, जिनकी अनुमानित लागत 365.39 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 77.92 करोड़ रुपये की लागत के 53 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे कोतमा से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 5.45 बजे एयरपोर्ट रीवा पहुंचेंगे और यहां से शाम 5.50 बजे वायुयान से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
You may also like
बिहार में बनेगी एनडीए सरकार, ओवैसी से महागठबंधन को फायदा नहीं : ज्ञानेश्वर पाटिल
हरिद्वार : स्वामी यशवीर महाराज आंदोलन पर अड़े, नरेश टिकैत को भी दिया जवाब
जयपुर में 5 साल के मासूम ने खेलते-खेलते निगल लिया 2 रुपये का सिक्का जो खाने की नली में जा फंसा, डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान
गुप्त नवरात्रों पर नौ दिवसीय अखंड यज्ञ का आयोजन
4 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से