
पटना। नवादा नगर थाना में रामनवमी को लेकर शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे।अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार और एसडीपीओ हुलास कुमार ने सभी से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने भड़काऊ गाने बजाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
हेडक्वार्टर डीएसपी परवेज आलम ने एसपी अभिनव धीमान का संदेश साझा किया। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों को चिह्नित किया जाएगा।प्रशासन ने जुलूस के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जुलूस में शामिल होने वाले 10 लोगों को अपना पहचान पत्र और आधार कार्ड की फोटोकॉपी थाने में जमा करनी होगी। जुलूस में बजाए जाने वाले गानों की प्रति भी पहले से थाने में जमा करनी होगी। पुलिस ने बताया कि त्योहार के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। विशेष पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी। बैठक में मौजूद सभी समुदायों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार, विभिन्न थानों के प्रभारी और अंचलाधिकारी दीपेश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।नवादा की कई सोशल मीडिया पर पुलिस की पहली नजर है। आपसी भाईचारा के साथ पर मनाई पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरा सहित विशेष पुलिस पदाधिकारी पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी और नवादा में आपसी भाईचारा के साथ पर मना कर बेहतर संदेश आप लोग दें।
जुलूस में शामिल 10 लोग करें पहचान पत्र जमा
जुलूस निकालने वाले लोगों को सख्त आदेश दिया गया है कि 10 लोग अपनी पहचान पत्र थाना को जरूर जमा करें। अपने आधार कार्ड के साथ फोटो देना भी अनिवार्य है और सभी लोग से अपील है कि किसी भी तरह का भड़काऊ गाना ना बजाए जो गाना बजाना है। वह गाना की एक कॉपी थाना को भी दे। सभी समुदाय ने अपनी अपनी बातों को रखा और शांतिपूर्ण पर मनाने की अपील किया है।
You may also like
प्रधानमंत्री आज मप्र के प्रवास पर, आनंदपुर धाम में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे
'ट्रेड वॉर से किसी को फायदा नहीं', यूएस टैरिफ का ब्रिटेन और जापान के प्रधानमंत्रियों ने जताया विरोध
एमपी में ढाबा मालिक का अपहरण, कांग्रेस नेता के बेटे पर मारपीट का आरोप, इस वजह से शुरू हुआ था झगड़ा
job news 2025: स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के पदों के लिए आज ही करें आवेदन, लाखों में मिलेगा आपको पैकेज
मुंबई हमला करने वाले आतंकियों को पाकिस्तान दे निशान-ए-हैदर... तहव्वुर राणा और हेडली की बातचीत का खुलासा