अररिया । बिहार में अररिया जिले के रानीगंज लालजी हाई स्कूल के मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार की और से पूरी मदद मिल रही है और केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार तेजी से विकास कर रहा है। सीएम के निशाने पर लालू राबड़ी भी रहे।
अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा कि लालू राबड़ी के 15 साल के शासनकाल में बिहार में विकास का किसी तरह का कोई काम नहीं हुआ। सात साल में जब लालू प्रसाद को मुख्यमंत्री के पद से हटना पड़ा तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया।
उन्होंने कहा कि हम लोग बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं, जबकि वे लोग अपने परिवार के लिए काम करते रहे। उन्होंने अपनी उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि सड़क,शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य सभी के क्षेत्र में सुधार और विकास का काम हुआ है। बड़े पैमाने पर कब्रिस्तान की घेराबंदी के साथ ही मंदिरों की भी घेराबंदी की गई।बड़ी संख्या में स्कूल,कॉलेज के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज,मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, महिला आईटीआई, जीएनएम कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, कर्पूरी छात्रावास, पूर्वी कोसी नहर जीर्णोद्धार कार्य और बॉर्डर रोड के तहत फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य के साथ कई महत्वपूर्ण सड़क निर्माण का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि 10 लाख युवाओं को नौकरी और 10 लाख को रोजगार देने की घोषणा की गई थी।लेकिन उनकी सरकार ने 10 लाख से अधिक को नौकरी और 40 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। 5 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दी जाएगी।
उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के तहत किए गए कार्य के साथ ग्रामीण इलाकों के साथ शहरी क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह जीविका दीदियों के लिए किए जा रहे कार्य को गिनाया। उन्होंने कहा कि 2018 में ही हर घर बिजली सरकार के द्वारा पहुंचा दिया गया था और अब सरकार 125 यूनिट बिजली फ्री दे रही है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार कोई काम नहीं करती थी, जबकि 20 साल के दौरान कभी क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं।
चुनावी जनसभा को जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य संजय झा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, सांसद प्रदीप सिंह समेत स्थानीय नेताओं ने संबोधित किया। मौके पर रानीगंज(अजा) के जदयू प्रत्याशी अचमित ऋषिदेव, अररिया जदयू प्रत्याशी शगुफ्ता अजीम,जोकीहाट प्रत्याशी, मंजर आलम जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, संचिता मंडल सहित बड़ी संख्या में एनडीए के नेता मौजूद थे।
You may also like

Harnaut Voting Live: सीएम नीतीश कुमार के पैतृक क्षेत्र में जेडीयू की प्रतिष्ठा दांव पर, यहां जानें वोटिंग का लाइव अपडेट

Raghunathpur Election Live: बाहुबल की विरासत का इम्तिहान, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के उतरने से रघुनाथपुर सीट हॉटस्पॉट; जानें अपडेट

Shankh rakhne ke vastu niyam: क्या हैं घर में शंख रखने के नियम, अगर कर रहे हैं गलतियां तो फिर भुगतने पड़ सकते हैं...

हाय राम! बर्थडे वाले दिन 12 साल के अंश की उठी अर्थी, जरा सी बात के खौफ से फंदे पर झूल गया मासूम

1936 मेंˈ जन्म और 1936 में ही मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली﹒





