बेगूसराय: जिले में एक बच्चे की मां को घर में काम करने वाले मजदूर से प्यार हो गया। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों जब मौका मिलता तब मिलने लगे। इस बात की भनक जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने एक दिन आपत्तिजनक हालत में दोनों को पकड़ लिया और दोनों की शादी करा दी। बता दें कि एक बच्चे की मां को घर में काम करने वाले मजदूर से प्यार हो गया, जबकि उसका पति दूसरे राज्य में मजदूरी करता है।
मजदूरी करने आता था शख्स
दरअसल, पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के सूजा कस्बा टोला का है। यहां के चंदन साह की शादी 3 साल पहले पकड़ कर अर्पणा के साथ की गई थी। कुछ दिनों से चंदन दूसरे राज्य में मजदूरी करने गया था। वहीं उसकी पत्नी, अपनी सास और दो साल की बेटी के साथ रहती थी। लाखो थाना क्षेत्र के ही राजा डुमरी निवासी अमिताभ पासवान सूजा गांव में मजदूरी करने जाता था। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया और एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। दोनों फोन पर एक-दूसरे से काफी देर तक बातें करने लगे। वहीं मौका मिलते ही दोनों का मिलना भी शुरू हो गया।
शादी के पहले से था प्रेम-प्रसंग
सोमवार की रात जब अमिताभ अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर के पास पहुंचा था, तभी गांव के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद मारपीट करते हुए प्रेमी अमिताभ को उसी के गमछे से बांध दिया। मंगलवार की सुबह गांव और आस पास के लोगों को बुलाया गया। गांव वालों ने जब दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि शादी के पहले से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और दोनों शादी करने के लिए तैयार हैं। इसके बाद लड़की की सास और पति से भी बात की गई तो दोनों ने शादी की सहमति दी। इसके बाद दोनों की सड़क किनारे ही शादी करा दी गई। इसके बाद प्रेमी से पति बना अमिताभ अपनी नई पत्नी और बच्ची को साथ लेकर चला गया।
You may also like
चाणक्य के अनुसार अच्छी चरित्र वाली महिलाओं में होती है ये 3 गुण. देखते ही करें पहचान ㆁ
यहां एक ही लड़की से होती है सभी भाइयों की शादी, टोपी से बांटे जाते हैं समय और दिन ㆁ
पुरुष यह कैसे जान सकता है की कोई महिला उसके प्रति सेक्सुअल आकर्षण महसूस कर रही है। जरूर पढ़ें इसे ㆁ
पेट्रोल पंप पर भूलकर भी 100, 00, 500 रुपये का तेल न डलवाएं वरना खुली आंख के सामने लग जाएगा चूना ㆁ
जिन घर की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है ㆁ