जयपुर। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 31 वर्षीय सर्वाइकल कैंसर पीड़िता की सफल फर्टिलिटी स्पेयरिंग सर्जरी की गई। इस सर्जरी के माध्यम से न केवल कैंसरग्रस्त हिस्सा हटाया गया, बल्कि अंडाशय (ओवरी) का स्थान परिवर्तन कर महिला की मां बनने की संभावना को भी सुरक्षित रखा गया।
यह जटिल सर्जरी गायनी ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अपूर्वा टाक और उनकी टीम द्वारा की गई। डॉ. टाक ने बताया कि, "हमारा उद्देश्य केवल कैंसर का इलाज करना नहीं, बल्कि महिला की संपूर्ण जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। फर्टिलिटी स्पेयरिंग सर्जरी उन युवतियों के लिए आशा की किरण है जो मातृत्व का सपना नहीं छोड़ना चाहतीं।"
डॉ. टाक ने बताया कि आज के समय में युवतियों में भी गायनेकोलॉजिकल कैंसर (जैसे सर्वाइकल, ओवेरियन और यूट्राइन कैंसर) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पारंपरिक उपचार अक्सर प्रजनन क्षमता को समाप्त कर देता है, लेकिन अब चिकित्सा विज्ञान में उन्नत तकनीकों के चलते यह संभव हो सका है कि कैंसर के इलाज के साथ-साथ मां बनने की संभावना भी सुरक्षित रहे। यह एक विशेष सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें कैंसरग्रस्त अंगों को हटाते हुए गर्भाशय और अंडाशय जैसे प्रजनन संबंधी अंगों को सुरक्षित रखा जाता है। यह तकनीक मुख्य रूप से शुरुआती चरण के सर्वाइकल या ओवेरियन कैंसर में अपनाई जाती है।
You may also like
पंत के आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन से खुश हूं : जहीर खान
इन 5 माइक्रोकैप पेनी स्टॉक में देखने को मिल सकती है जबरदस्त रैली, 200% तेज़ी की संभावना, 10 रुपये से 200 रुपये की कीमत वाले स्टॉक
Bollywood: अभिनेत्री तारा सुतारिया का इस अभिनेता पर आ गया है दिल! अक्षय कुमार के साथ...
LSG's IPL 2025 Journey Ends with Defeat Against RCB
रोंगटे खड़े कर देने वाले राज़! इंसान की बनाई मशीनें अब इंसानों को ही खत्म करेंगी?