Next Story
Newszop

फारबिसगंज में दसवां रामनवमी रथयात्रा की सफलता को लेकर जुटे आयोजन समिति

Send Push
image

अररिया। फारबिसगंज में दसवां रामनवमी रथयात्रा जुलूस आगामी पांच अप्रैल को राजेंद्र चौक से निकाली जाएगी,जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए परती पड़ी जमीन पूजा पंडाल में आकर समाप्त होगी।जुलूस में दर्जनों अखाड़े के लोग शामिल होंगे।रामनवमी रथयात्रा की सफलता को लेकर आयोजन समिति के सदस्य पूरी तरह जुट गए हैं।शहर को भगवा ध्वज से पाट दिया गया है।आयोजन समिति के सदस्य अलग अलग टोली बनाकर लगातार जनसंपर्क कर सनातन धर्मप्रेमियों से रथयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।डोर टू डोर लोगों से संपर्क की जा रही है।

बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक एवं रामनवमी शोभायात्रा प्रमुख मनोज सोनी के नेतृत्व में गुरुवार को नरपतगंज प्रखंड में सम्पर्क अभियान चलाया गया।नरपतगंज के पलासी सहित अन्य गांव में सनातनियों के घर घर जाकर पत्रक और चावल सुपाड़ी के साथ रथयात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी के सदस्यों की अलग टोली महिलाओं से संपर्क कर रथयात्रा में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।

आयोजन समिति प्रमुख मनोज सोनी ने बताया कि रथ यात्रा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की विशाल प्रतिमा के साथ मनमोहक झांकियां इस बार लोगों को आकर्षित करेगी रथ यात्रा जुलूस में मातृ शक्ति अलग वेशभूषा और परिधानों में शामिल होंगी।

Loving Newspoint? Download the app now