
नवादा: नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला स्थित हनुमान नगर कॉलोनी में रविवार की रात्रि चोरी की भीषण घटना हुई है। जहां नवादा सदर अस्पताल से सेवानिवृत नर्स मांडवी कौशिक के घर चो चोरों ने घर में रखें लगभग 50 लाख का गहना और 10 लाख रुपया नगद की चोरी हुई है।जिसके बाद मुहल्ले में दहसत का माहौल कायम हो गया। घटना तब हुई जब घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। परिजनों ने बताया कि उनके हनुमान नगर स्थित पुराने वाले घर में नगद और गहना रखा हुआ था। ठीक उसी घर के सामने उनका नया मकान था। उनके पति रात में खाना खाने के लिए घर गए हुए थे। इसी दौरान पुराने घर में किसी ने घर में घुसकर अलमीरा में रखे नगद और गहने चुराकर फरार हो गया। सबसे बड़ी बात की घर में एक भी ताला नहीं टूटा हुआ था और ना ही गोदरेज का ताला टूटा था। घर में किसी पहचान के ही व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिसे बखूबी पता था कि घर का चाबी और अलमीरा का चाबी कहा था। इस घटना की जानकारी तब हुई जब उसके पति खाना खाकर पुराने वाले घर में लौटे। इस घटना के तत्काल बाद परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी ।जहां नगर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया। इस मामले में घर के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
You may also like
Rajasthan weather update: प्रदेश में कब से शुरू होगा सर्दी का असर? मौसम विभाग ने जारी किया है ये अलर्ट
दिल्ली-NCR से लेकर बिहार-UP तक गिरा पारा, बर्फबारी के बाद पहाड़ी राज्यों में कैसा है मौसम? जानें 10 राज्यों का हाल
लखनऊ में मौलाना जव्वाद पर हमला, एफआईआर दर्ज होने पर पांच घंटे बाद धरना समाप्त
आरबीआई ग्रेड बी एडमिट कार्ड 2025: डाउनलोड करने की प्रक्रिया और परीक्षा तिथियाँ
विश्व छात्र दिवस 2025: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की विरासत का सम्मान