
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की प्रतापगढ टीम ने सोमवार रात को कार्रवाई करते हुए शम्भूपुरा जिला चितौडगढ़ गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा के लिए दलाल दिनेश वैष्णव को 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की प्रतापगढ टीम को पीडित ने शिकायत दी कि उसकी ग्राम पंचायत शम्भूपुरा में दो आराजी भूमि के कन्वर्जन की एवज में गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा 95 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। रिश्वत मांग सत्यापन में गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा अपने दलाल दिनेश वैष्णव के माध्यम से सत्यापन के दौरान परिवादी से 40 हजार रुपये रिश्वत ग्रहण की गई एवं शेष रिश्वत राशि 55 हजार सोमवार को लेना तय हुआ। एसीबी प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा के लिए उसके दलाल दिनेश वैष्णव को 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा एसीबी की कार्रवाई की भनक मिलते ही फरार हो गया। जिसकी एसीबी की तलाश कर रही है।
You may also like
सेब सिर्फ फायदा ही नहीं नुकसान भी करता है, जानिये जरुरत से ज्यादा सेब खाने पर क्या होता है ☉
सभी विटामिन्स की कमी दूर कर देती है इस पौधे की पत्ती ☉
देवरिया में एक अन्तरराज्यीय गो तस्कर गिरफ्तार, 27 गोवंशों कराए मुक्त
युवती को अगवा कर सगे भाइयों सहित पांच लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
बीज प्रसंस्करण इकाई की स्थापना का उद्देश्य किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज राज्य के भीतर ही उपलब्ध कराना : विजय सिन्हा