बैरकपुर। उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में तृणमूल ने सहकारी बैंक का चुनाव निर्विरोध जीत लिया है। भाटपाड़ा-नैहाटी सहकारी बैंक सहकारी समिति चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था। पाया गया कि 44 सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों के खिलाफ कोई खड़ा नहीं हुआ। परिणामस्वरूप, तृणमूल बिना किसी लड़ाई के जीत गयी। अब तृणमूल कांग्रेस सहकारी समिति का अध्यक्ष चुनेगी।
लंबे अरसे तक भाटपाड़ा से विधायक रहे अर्जुन सिंह कभी इस सहकारी बैंक के अध्यक्ष थे। 2019 में भाजपा में शामिल होने के बाद जीतू साव इस सहकारी बैंक के अध्यक्ष बने थे। उनके निधन के बाद से अध्यक्ष का पद खाली था। इस बार चुनाव में विपक्षी पार्टी 44 सीटों में से किसी भी सीट पर उम्मीदवार नहीं दे पाई। परिणामस्वरूप तृणमूल पूर्ण बहुमत से जीतकर बोर्ड बनाने की राह पर है।
गौरतलब है कि कुछ साल पहले भी अर्जुन सिंह की भाटपाड़ा और नैहाटी इलाके में मजबूत पकड़ थी। लेकिन 24वें लोकसभा चुनाव में बैरकपुर औद्योगिक क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत के बाद 'बाहुबली' नेता को किनारे कर दिया गया है। अब केवल भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र ही व्यावहारिक रूप से उनके नियंत्रण में है। उनके बेटे पवन सिंह यहां से भाजपा के विधायक हैं।
You may also like
बाबा साहेब अंबेडकर और गणितज्ञ आर्यभट्ट को मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जयंती पर किया नमन
न्यूयॉर्क में भी मनाया जाएगा भीमराव अंबेडकर दिवस, आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर गदगद, बोले- गर्व हुआ
.तलाक के बदले पत्नी ने पति से रखी ये ख़ास मांग, सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा ㆁ
PM Kisan Yojana: परिवार के कितने सदस्य ले सकते हैं योजना का लाभ, जान लें आप
कपूर परिवार की बेटी जो बनी ज्वेलरी डिजाइनर, नहीं चुनी एक्ट्रेस बनने की राह