
जयपुर: राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस मामले में राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पवन का बयान सामने आया है। नीरज ने कहा, 'आज जो ईमेल मिला है, वह किसी पागल व्यक्ति का लग रहा है। हमें नहीं लगता कि यह गंभीर होगा। पहले भी इस तरह के दो मामले दर्ज हो चुके हैं। इस बार ईमेल में मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए पुलिस को भेज दिया गया है।'
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में कई बार सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद चेकिंग भी की गई लेकिन कुछ संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। स्टेडियम के चप्पे-चप्पे की तलाशी जारी है और सुरक्षा अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। इससे पहले 8 मई को भी ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी। बाद में दूसरी धमकी भेजी गई और कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा।
हालही में हुआ था पहलगाम आतंकी हमला
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया था और पाकिस्तान के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाए थे। भारत ने पाकिस्तान में तमाम जगहों पर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कई हमले किए थे लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया था। इन हालातों में भारत-पाक तनाव चरम पर पहुंच गया था। हालांकि बाद में दोनों देशों की सहमति से सीजफायर का ऐलान किया गया था। फिलहाल बॉर्डर पर शांति बनी हुई है।
You may also like
ईशान किशन की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ मिल सकता है मौका
केले का जादू: हर मौसम में सेहत और पाचन का साथी!
Retro Bollywood: सुनहरी यादों का इंस्टा-सफर: जहां राजेश, माधुबाला और नॉस्टैल्जिया आज भी ज़िंदा हैं
दुनिया का सबसे महंगा मसाला! केसर की कीमत उड़ा देगी होश!
सुबह का एक घूंट, फिट बॉडी और चमकती त्वचा का राज!