
पूर्वी चंपारण। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचलो के विभिन्न राजस्व ग्रामो में 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान की शुरुआत हो गयी है। जो आगामी 20 सितंबर तक चलेगी। इसे लेकर राजस्व विभाग के कर्मी ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में निश्चित स्थानो पर शिविर लगाकर व रैयतो के घरो तक पहुंचकर भूमि के अभिलेख से जुड़े कागजातो को पहुंचा रहे है।उल्लेखनीय है,कि इस राजस्व महा अभियान से आमलोगो को अपने भूमि से जुड़े त्रृटि को सुधारने का सुनहरा मौका है,इसके साथ ही उनके भूमि का संपूर्ण अभिलेख पूर्ण रूप डिजिटल हो जायेगा। राजस्व विभाग के अनुसार इससे भूमि से जुड़े विवाद कम होगे और इसमे गुणात्मक स्तर पर पारदर्शिता आयेगी।
बंजरिया अंचल के अंचल अधिकारी रोहन रंजन सिंह ने बताया कि विभाग की टीम प्रत्येक घरो तक पहुंचकर रैयतो को जमाबंदी पंजी की प्रति तथा आवेदन प्रपत्र वितरण कर रही है,ताकि लोग आसानी से संदर्भित सुधार को लेकर अपना आवेदन निर्धारित हल्का शिविरो में समर्पित कर सके।उन्होने हर पंचायत में दो-दो हल्का वार शिविर लगाए जाएंगे।इसके साथ ही आवेदन पत्र सौपने को लेकर रैयतो को समय दिया जायेगा।महाअभियान के दौरान मृत लोगो के जमाबंदी में नमांतरण,आपसी सहमति से बंटवारा व जमाबंदी में दर्ज त्रृटिपूर्ण खाता-खेसरा में सुधार करने को लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
You may also like
जुड़वा बहनों और जुड़वा भाइयों ने आपस में रचाई शादी, बच्चे पैदा हुआ तो दिखी ये अनोखी चीज
1st ODI: ट्रैविस हेड ने गेंदबाजी में किया धमाल, साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 297 रनों का लक्ष्य
PCB Central Contract : बाबर आज़म और रिज़वान की मुश्किलें खत्म नहीं हो रहीं, एशिया कप टीम से बाहर होने के बाद अब ये बड़ा संकट
बी सुदर्शन रेड्डी कौन हैं, जिन्हें इंडिया गठबंधन ने चुना है उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
क्या मुंबई डूब रही है? भारी बारिश के बीच रेड अलर्ट, हाई टाइड का समय जारी