लखनऊ। अडानी एयरपोर्ट पर एक महिला तस्कर को 25 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। वो दुबई से फ्लाई दुबई की फ्लाइट एफजेड-443 से ड्रग्स लेकर आई थी। कस्टम अधिकारी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।
कस्टम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ यूगांडा की रहने वाली अनीताह नाबाफू वामुकूता दुबई से शनिवार सुबह लखनऊ पहुंची थीं। नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर के इनपुट पर कस्टम विभाग ने उसके सामान की तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से बीस किलो हाइड्रोपोनिक वीड यानी गांजा बरामद हुआ है। कस्टम अधिकारियों को पहले से ड्रग्स आने की सूचना थी। पूछताछ में महिला ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। अधिकारी महिला से पूछताछ कर रहे हैं। इसके बाद उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। कस्टम अधिकारियों ने मार्च के पहले सप्ताह में थाईलैंड की एक महिला को 20 किलो गांजा (हाइड्रोपोनिक वीड) के साथ गिरफ्तार किया था। उस समय भी केंद्रीय खुफिया एजेंसी के इनपुट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई की थी।
You may also like
Chhorii 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें फिल्म की कहानी और कास्ट के बारे में
इतिहास का 1 ऐसा हिन्दू शासक, जिसकी थी 35 मुस्लिम रानियां, इसके नाम से छूट जाते थे पसीने ⁃⁃
जवाब देने में 98% लोग फ़ैल, लड़कियों की ऐसी कौन-सी चीज है जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है ⁃⁃
अरबपति ने पत्नी को बताई वेश्याओं की बातें, बोलाः दूसरे मर्दों से बनाओ संबंध, फिर देखो…….
जरा हटके : धरती के मांसाहारी पौधों के बारे में हैरान करने वाली कुछ बातें ⁃⁃